आप वक़्त के हम वक़्त से ही,
लिए जा रहा वक़्त, कहीं न कहीं।
पाया क्या, क्या छीना वक़्त ने भी,
रहनी कसक, कहीं न कहीं।
बेचैनी कैसी जीने में आपको ,
मार डालिए इंसानियत, कहीं न कहीं।
बड़े एहसान थे नसीब के मुझ पर,
चुकाए अश्कों ने, कहीं न कहीं।
आरजू थी कुछ लम्हों की,
रही वक़्त की कमी, कहीं न कहीं।
ज़माना समझ लेगा गम आपका,
टूट जायेगा भरम, कहीं न कहीं।
क्या छुपा रहा है सैयाद आज हमसे,
राजदार नजरें, कहीं न कहीं।
मौजे उठा करती दिल से इजहार को,
वक़्त बीतता यूं ही, कहीं न कहीं।
हो चला एक अरसा दर दर भटकते,
माँग लीजिए जगह, कहीं न कहीं
बदलने को आया ये दौर आज,
उठ रहा धुआं, कहीं न कहीं।
****







sundar prastuti.
जवाब देंहटाएंnav varsh mangalmay ho!
सुन्दर अभिव्यक्ति..नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..
जवाब देंहटाएंshaandar prastuti /
जवाब देंहटाएंHappy new year //
सुन्दर गजल!
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष मंगलमय हो!
सुन्दर गजल!
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति...
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
... bahut sundar ... behatreen gajal !!!
जवाब देंहटाएं... shubhaa-shubh nav varsh - 2011 !!
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंइस भावुक कर देने वाली बेहतरीन रचना के लिए आभार। ये तो सच है की कोई कसक रह गयी कहीं न कहीं । फिर भी समय तो अपनी गति से आगे बढेगा ही ।
आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं।
.
अच्छी पोस्ट , नववर्ष की शुभकामनाएं । "खबरों की दुनियाँ"
जवाब देंहटाएंसुन्दर गजल! आभार.
जवाब देंहटाएंअनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
तय हो सफ़र इस नए बरस का
प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
सुवासित हो हर पल जीवन का
मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
शांति उल्लास की
आप पर और आपके प्रियजनो पर.
आप को भी सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर,
डोरोथी.
सुन्दर गजल के साथ,
नव वर्ष का आगाज
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं
चुड़ैल से सामना-भुतहा रेस्ट हाउस और सन् 2010 की विदाई
विचारों से ओत-प्रोत सुन्दर रचना!
जवाब देंहटाएंनववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएँ!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..
जवाब देंहटाएंसर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः।
जवाब देंहटाएंसर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े .
नव - वर्ष 2011 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
-- अशोक बजाज , ग्राम चौपाल
नये साल के उपलक्ष्य मे बेहतरीन रचना
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष की हृार्दिक शुभकामनाये
नए साल का सुन्दर आगाज़.
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनायें.
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंपल पल करके दिन बीता दिन दिन करके साल।
नया साल लाए खुशी सबको करे निहाल॥
बेहतरीन गजल! आप सब के लिये नव वर्ष मंगलमय हो !
जवाब देंहटाएं