कभी जब Kabhi Jab Poem Hindi
कभी जब,
तुम भुलाना चाहो किसी अपने को,
तुम्हें मेरी याद तो आती होगी
कभी जब,
वक़्त छोडने लगे साथ तुम्हारा,
तुम्हें मेरी याद तो आती होगी,
कभी जब,
हवा में उड़ते सूखे पत्ते देख,
तुम्हें मेरी याद तो आती होगी
कभी जब,
यादें टकराती होंगी दिल से तेरे,
तुम्हें मेरी याद तो आती होगी
कभी जब,
कतार से पीछे छूटे किसी परिंदे को देख
तुम्हे मेरी याद तो आती होगी