साली तो आधी घरवाली होती है Sali To Aadhi Gharwali Hoti Hai Short Story
2 min read
आदित्य की पत्नी रेखा को एक शिकायत थी की उसका पति उसकी छोटी बहन पिंकी को बुरी नजर से देखता है। कई बार आदित्य बातों बातों में कह डालता था "भई!....साली तो आधी घरवाली होती है"। रेखा अपने पति के प्रति पूर्ण समर्पित थी लेकिन वो अक्सर सोचती रहती थी की उसमें ऐसी क्या कमी है जो उसका पति जब देखो पिंकी की बातें करता रहता है। आदित्य और पिंकी की बातें हर वक्त रेखा को परेशान रखतीं थी।
एक रोज रेखा ने बाजार में देखा की आदित्य और पिंकी हाथों में हाथ डाले घूम रहे थे। आदित्य पिंकी को नए कपड़े दिला रहा था।
रेखा चुपचाप घर लौट आई। आदित्य जब शाम को घर आया तो रेखा को किसी से फोन पर बात करते सुना "नहीं............ नहीं.....वो आदित्य का बच्चा अभी नहीं आया.......देखो, मैं अब तुम्हारे बिना नहीं रह सकती.... बताओं कल कहाँ मिलने आना है............।"
आदित्य की हालत तो ऐसी थी मानों उसके पैरों तले से जमीन खिसक गयी हो। आदित्य ने आगबबूला होकर रेखा से कहा " ओह! तो ये बात है......क्यों क्या गुल खिला रही थी महारानी............कल कहाँ जाने का मन बनाया है तुमने...........लगता है तुम्हारे पर निकल आए हैं......मुझे तो पता ही नहीं था तुम ऐसी निकलोगी......तुम औरत जात विश्वास के लायक ही नहीं होतीं................।
रेखा ने शांत स्वभाव से जवाब दिया "क्यों इतने में ही मिर्ची लग गई जनाब को..........कैसा लगेगा, मुझे किसी पराये मर्द की बाहों में झूलता देखकर............वैसे तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूँ, मैं मेरे जीजाजी जी से बात कर रही थी.......आखिर मैं भी तो किसी की साली हूँ....और तुम ही तो कहा करते हो की साली आधी घरवाली होती है।" कहते कहते रेखा की आँखें भर आई।
जब आदित्य ने फोन संभाला तो पता चला की ना तो रेखा ने किसी को फोन किया था और ना ही कोई फोन आया था।
***