-->

अयोध्या का लता मंगेशकर चौक है सेल्फी पॉइंट Lata Mangeshkar Chowk Selfie Point Ayodhya

अयोध्या का लता मंगेशकर चौक है सेल्फी पॉइंट Lata Mangeshkar Chowk Selfie Point Ayodhya

अयोध्या का लता मंगेशकर चौक है सेल्फी पॉइंट Lata Mangeshkar Chowk Selfie Point Ayodhya

आजकल सेल्फी लेने का प्रचलन बढ़ रहा है और इसी क्रम में वर्तमान में अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर और शहर से जुड़े अन्य आकर्षक केंद्र भी सेल्फी केंद्र (selfie hotspot) बने हैं। अयोध्या जो उत्तर प्रदेश में श्री राम जन्म से जुआ अहम केंद्र है, में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का प्रसिद्द चौक है। यह चौक लता मंगेशकर के संगीत को समर्पित है। इस चौक पर स्थानीय लोग और पूरे देश से आने वाले पर्यटक सेल्फी लेते हैं। 


वर्तमान में अनेकों धार्मिक यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी यह आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इस चौराहे का मुख्य आकर्षण है १४ टन  वजनी विशाल अलंकृत वीणा। यह वीणा 40 फुट लंबी और 12 मीटर है जिसे राम सुथार ने बनाया है। इसकी अनुमानित लागत  7.9 करोड़ रुपये  है। 


लता मंगेशकर चौक के विषय में कुछ रोचक तथ्य :-
  • पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ने अयोध्या पहुंचकर लता मंगेशकर चौक पर स्थापित वीणा को देखा और सराहा।
  • विशाल वीणा वाले इस चौक का नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर रखा गया है. इसका उद्घाटन 28 सितंबर, 2022 को किया गया है।
  • लता मंगेशकर चौक पर लगी विशान वीणा 40 फुट लंबी है।
  • इस विशाल वीणा को पद्मश्री अवॉर्डी राम सुथार द्वारा बनाया गया है।
  • वीणा पर माता लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दो मोर भी बने हुए हैं.
  • इस वीणा को एक महीने में 70 कलाकारों द्वारा बनाया गया है और इस वीणा की ऊंचाई या लंबाई करीब 12 मीटर यानी 40 फीट है.