"मेरे नाम से उनकी बेवफाई रहने दो" Mere Naam Se Unki Bewafai Lyrics Poem
0 min read
है कोई रिश्ता उसे अंजाना रहने दो,
दिलों की बातें, दिलों में रहने दो।
जीने का कोई बहाना तो रहने दो,
ज़ख़्मों को मेरे ताजा रहने दो।
ज़िंदगी को अँधेरों के सहारे रहने दो,
रौशनी को बस रौशनी रहने दो।
उफन ना आए ये दिल आज कहने दो,
आँखों के रस्ते दिल को रहने दो।
"सच" वफा तो कभी मिली नहीं,
मेरे नाम से उनकी बेवफाई रहने दो।